कालजयी

by

in

(This is set to the music of Chivaraku Migiledi, a beautiful song from the movie Mahanati)

    
कौम को,
क्या हुआ,
क्यों हवा,
जल रही,

धर्म क्यों,
सर चढा,
हर बशर,
क्यों खुदा,

आंधियां,
वो चली,
जिन्दगी,
बुझ गयी,

सोचते,
हम रहे,
लाश बन,
के खडे,

कब तुम बदले थे?
कब हम बदले?
कब सब हुए खफ़ा?
       
      
क्यों शाह बने हैं,
जो खून सने हैं,
क्यों वे शह पायें,
जो खून बहायें। 

कट्टरता ने तख्त संभाला,
धर्म को, जन्म को, अस्त्र बनाया,
जुर्म बढा, फ़िर भी हम चुप हैं,
बद कोई हो, पापी हम हैं। 

अब न्याय करे वो,
संहार करे..
कात्यायनी मां!

अब वार करे वो,
मातंगी, कालजयी!
अब आये, कालजयी,
देवी मां, कालजयी!


कालजयी!
कालजयी!
कालजयी!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *