इस ब्लाग पर मेरी कोशिश रहेगी उन सारे पाठों का वर्णन करना जो मैं अपनी बेटी की पढ़ाई में इस्तेमाल करता हूँ। आशा करता हूँ यह किसी और के भी काम आएगा।
हम लोग पिछले पाँच वर्षों से भारत से बाहर रह रहे हैं, अतः मेरी 6 साल की बेटी अंग्रजी में काफी आगे है और हिन्दी में काफी पीछे। उसे हिन्दी सिखाने की हमारी कोशिश चलती रहती है। अच्छी बात ये है की उसे भी हिन्दी सीखने में रुचि है।